जाने माने मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी इन दिनों बिग बॉस 17 को लेकर निरंतर ख़बरों में बने हुए हैं। मुनव्वर मास्टरमाइंड तरीके से गेम को प्ले कर रहे हैं। जीत को लेकर मुनव्वर हर वो पैंतरे अपना रहे हैं, जो वो अपना सकते हैं।
मुनव्वर फारुकी पर किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर इन्फ्लुएंसर आयशा खान ने डबल डेटिंग का आरोप लगाया है। हाल ही में आयशा ने एक पॉडकास्ट में चर्चा के चलते मुनव्वर के कई राज खोले। आयशा के इंटरव्यू का एक वीडियो फैन पेज द खबरी पर पोस्ट किया गया है। इस के चलते आयशा बताती हैं, 'बिग बॉस में इस समय एक प्रतियोगी हैं, जिन्होंने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो के लिए मुझे मैसेज किया था। मैं उसे जानती थी इसलिए मैंने म्यूजिक वीडियो के लिए हां कर किया था। वीडियो तो हो नहीं पाई मगर उन्हें मुझसे प्यार हो गया। उन्होंने कहा कि वो मुझसे प्यार करने लगा है। आहिस्ता-आहिस्ता मैं भी उसे पसंद करने लगी।'
आगे आयशा ने बताया, 'इसके बाद मैं और वो हम दोनों ही रिलेशनशिप में आ गए। मैं जानती थी कि वो रिलेशनशिप में हैं, मगर उसने मुझे कहा कि उसका ब्रेकअप हो गया है। फिर जब वो बिग बॉस में गया तब मैंने गर्लफ्रेंड के साथ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर देखी।फिर मैंने उसकी गर्लफ्रेंड से बात की तब पता चला कि जब वह बिग बॉस से आएगा तब दोनों शादी करेंगे। ये बात मेरे लिए बहुत शॉकिंग थी।' बता दें कि इस पूरी बातचीत में आयशा ने मुनव्वर का नाम नहीं लिया, मगर द खबरी ने इस वीडियो को उनके नाम से पोस्ट किया है।