बिच महफिल में खुल गया Jiya Shankar का ड्रेस, कैमरे के सामने हुई Opps मोमेंट का शिकार


 Jiya Shankar Opps Moment: बिच महफिल में खुल गया Jiya Shankar का ड्रेस, कैमरे के सामने हुई Opps मोमेंट का शिकार। जिया शंकर का नाम आज हर कोई जानता है. एक्टिंग की दुनिया में अपनी स्किल्स का लोहा मनवा चुकी जिया का हर कोई दीवाना है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया शंकर फिल्म वेड (Ved) और बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) सीजन 2 में नजर आ चुकी है। जिया की अदाकारी का आज हर कोई दिवाना है. पर हाल ही में जिया शंकर अपनी ड्रेस के खुलने से चर्चा में है। आइये जानते है पूरी खबर…

जिया शंकर बॉलीवुड एक्ट्रेस है वो कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिया शंकर (Jiya Shankar) ने रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की फिल्म वेड (Ved) में भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आ चुकी है। फ़िल्मी दुनिया में जिया शंकर अपनी एक अलग पहचान बना रही है।


जिया शंकर के कंधे से खिसकी उनकी ड्रेस

एक्ट्रेस जिया शंकर (Jiya Shankar) हाल ही में मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पॉट हुई जिया वाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। पर जिया शंकर फोटोशूट के दौरन मुसीबत में पड़ गई दरसल मुंबई फिल्म फेस्टिवल में जिया अपनी फोटो क्लिक करवाने जैसे ही स्टेज पर पहुंची उनका ड्रेस कंधे से खिसक गया जिसे देख फोटोग्राफर के मुँह से ‘अरे बाप रे’ निकल गया जिसे सुन जिया ने भी इसे रीपीट कर कहाँ ‘अरे बाप रे’ और मुस्कुराते हुए चले गई।

यहाँ शेयर किया गया वीडियो

मुंबई फ्लिम फेस्टिवल में जिया शंकर (Jiya Shankar) का यह ऑप्स मोमेंट वाला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट Instabollywood नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखो लोग देख चुकी है वही कई लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post