टी10 लीग में कैटेलोनिया जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 43 गेंद में 193 रन की पारी खेली है। वह पारी की शुरुआत करने उतरे और अंत तक नाबाद रहे।यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के 45वें मुकाबले में सोहल हॉस्पिटलेट की टीम कोई विकेट नहीं ले सकी। वहीं, कैटेलोनिया ने बिना कोई विकेट खोए। 10 ओवर में 25.70 के रन रेट से 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें सलीम के 193 रन के अलावा यासिल अली ने 58 रन का योगदान दिया। यासिर ने 19 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 305.26 का रहा।
टी10 लीग में कैटेलोनिया जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 43 गेंद में 193 रन की पारी खेली है। वह पारी की शुरुआत करने उतरे और अंत तक नाबाद रहे।यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के 45वें मुकाबले में सोहल हॉस्पिटलेट की टीम कोई विकेट नहीं ले सकी। वहीं, कैटेलोनिया ने बिना कोई विकेट खोए। 10 ओवर में 25.70 के रन रेट से 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें सलीम के 193 रन के अलावा यासिल अली ने 58 रन का योगदान दिया। यासिर ने 19 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 305.26 का रहा।