मां चाहती थी मैं बदसूरत दिखूं पलक तिवारी ने डेटिंग के अफवाह के बीच किया खुलासा!


 पलक तिवारी जो कि इस वक्त किसी पहचान की मोहताज नहीं बल्कि लोग उनको जानने लगे हैं। इस वक्त उनका एक बयान काफी चर्चा में है जो कि उन्होने अपनी मां श्वेता तिवारी को लेकर दिया है। उनका कहना है कि मेरी मां चाहती थीं कि मैं बदसूरत दिखूं और इसके पीछे कारण ये था कि मैं किसी को डेट ना कर पाऊं।










पलक तिवारी ने एक बड़ा खुलासा किया है और कुछ ऐसा बता डाला है जो कि आपको चौकाने के लिए काफी है। दरअसल पलक इस दौरान एक इंटरव्यू दे रही थीं और उन्होने कहा कि, वो मेरे बाल काट देतीं थीं और काफी छोटे कर देती थीं।

उनका मानना था कि मैं बदसूरत दिखूं और कोई मुझे डेट ना करे। पलक ने ये भी कहा कि, सबसे बड़ी समस्या यह थी कि मैं बहुत झूठ बोलती थीं और लोग पकड़ लेते थे। पलक ने आगे अपनी मां को याद करते हुए कहा कि, 'तुम झूठ बोलने की जहमत क्यों उठाती हो? तुम दो घंटे में पकड़े जाओगी।'












उसने यह भी बताया कि जब वह 15 या 16 साल की थी तो उसका एक बॉयफ्रेंड था जिसके साथ वह मॉल जाती थी। पलक तिवारी का ये बयान अब खबरों का हिस्सा है और लोग उनको लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैँ। इसके अलावा पलक तिवारी अपनी लवलाइफ को लेकर भी खबरों में चल रही हैं।

इब्राहिम अली खान से जुड़ रहा है नाम?









पलक तिवारी का इस वक्त सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ रहा है और दोनों को हाल ही में एक ही मूवी हॉल में स्पॉट किया गया था। हालांकि इसको लेकर इन दोनों की ही तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। देखना ये है कि दोनों अपने प्यार इजहार पब्लिकली करते हैं या नहीं?












पलक ने की फिल्मों में शुरुआत

पलक तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत एक गाने के साथ की थी लेकिन इसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा बनीं। ये उनकी डेब्यू फिल्म थी। पलक आने वाले समय में भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स में दिखने वाली हैं।











Post a Comment (0)
Previous Post Next Post