बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान और खूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऐश्वर्या राय ने ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज पहन कर दुनिया भर में अपना नाम कमाया और फिल्मी दुनिया में काम कर दर्शकों के दिलों पर राज किया। आज भी ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और अपने फैंस का मनोरंजन कर रही है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या ना केवल अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती है बल्कि वह अपनी खूबसूरती के लिए भी मशहूर है।
मानसी नाइक
मानसी की शक्ल काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलती जुलती है। मानसी की तस्वीर और वीडियो देखकर आप कह सकते हैं कि वह यंग ऐश्वर्या की तरह दिखाई देती है। ऐश्वर्या की कॉपी दिखने की वजह से मानसी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
अमूज अमृता
स्नेहा उल्लाह
पॉपुलर एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को कौन नहीं जानता। स्नेहा ने सलमान खान के साथ ‘नो लकी टाइम फॉर लव’ के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। वह ऐश्वर्या के जैसी दिखने के कारण खूब चर्चा में आ गई थी। इतना ही नहीं बल्कि आज भी लोग स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी कहते हैं। स्नेहा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वह बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाई।
महलाघा जबेरी
बता दे महलाघा जबेरी ईरान की मशहूर मॉडल है जो ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहीं जाती है। उनके होंठ और आंखें काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलती जुलती है। जब वह भारत आई थी तो काफी सुर्खियों में रही थी। दरअसल महलाघा जबेरी ने साल 2019 में भारत का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के मुलाकात की थी तो लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल बताया था।
आमना इमरान
यह मोहतरमा भी काफी हद तक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखाई देती है। बता दे आमना पाकिस्तान की मेडिकल प्रोफेशनल है और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती है जिसमें उनकी शक्ल ऐश्वर्या की तरह दिखाई देती है। ऐसे में लोग उन्हें दूसरी ऐश्वर्या भी कहते हैं।