फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कास्टिंग काउच की बातें सामने आती रहती है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इसका सामना कर चुकी है और अपनी आपबीती बता चुकी है। इस मामले में अब शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बात रखी है। मॉडल से एक्ट्रेस बनी शर्लिन ने बताया कि जब वह अपने कॅरियर की शुरुआत कर रही थीं तो उन्हें फिल्ममेकर ने आधी रात को 'डिनर' पर बुलाते थे।

एक्ट्रेस के अनुसार, उन लोगो के लिए डिनर का मतलब कंप्रोमाइज होता था। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है। फिर मुझे समझ में आया कि डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है मेरे पास आओ बेबी। फिल्ममेकर्स के इरादे जानने के बाद एक्ट्रेस उन्हें मना करने लगी। उन्होंने कहा कि मैं कहती थी, मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डायट चल रहा है। आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो। लंच पर बुला लो। उसके बाद उनका कभी कोई जवाब नहीं आता था।

आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने बोल्ड अंदाज और अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर है। एक्ट्रेस अमेरिकी मैगजीन प्लेब्वॉय के लिए न्यूड फोटो से लेकर अपनी सेक्स लाइफ के बारे में सावर्जनिक बात कर चुकी है।

