रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' हाल ही में अपने अंजाम तक पहुंचा। इस शो को अपना विनर मिल गया। डिनो जेम्स ने आखिरकार खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रैपर और गायक तब खुश हुए जब मेजबान रोहित शेट्टी ने हाथ उठाकर उन्हें बधाई दी। अर्जित तनेजा फर्स्ट रनरअप बने।
इस शो की बेहतरीन कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं साउंडूस मौफकीर। साउंडूस ने ना सिर्फ बेहतरीन स्टंट किए बल्कि अपनी हॉटनेस से लोगों का दिल भी जीता है। एक बार फिर से साउंडूस मौफकीर ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है और लोग उनका ये रूप देखकर हैरान हो रहे हैं
।मोरक्को-फ्रांसीसी मॉडल साउंडूस मौफकीर की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। साउंडूस मौफकीर ने दिल्ली के हामिद बार्कजी के साथ स्प्लिट्सविला 14 जीता था। इसके अलावा साउंडूस ने रोडीज में भी हिस्सा लिया था लेकिन वो जीत नहीं पाई थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउंडूस मौफकीर मोरक्को की रहने वाली हैं और एक्ट्रेस बनने के लिए 2021 में भारत आई थीं। भारत आने के बाद साउंडूस मौफकीर ने रोडीज में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्होंने स्प्लिट्सविला में हिस्सा लिया।
वहीं साउंडूस मौफकीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। खतरों के खिलाड़ी से बाहर आकर उन्होंने नॉटी बलमा नाम का गाना किया था, जिसमें उन्होंने अपनी काफी हॉट अदाएं दिखाई थीं। इस गाने में उनके साथ टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा भी नजर आए थे। इसके अलावा वो हबीबी नाम के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं और इस सॉन्ग में भी उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से आग लगा दी थी।