डेली सोप 'मर्यादा' (Maryada) से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने हाल में बी-टाउन से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' (Jawan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू दिया।
रिद्धि डोगरा SRK की फिल्म 'जवान' को अपने लिए एक बड़ी ऑपरच्यूनिटी और बैलेंसिंग मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है, 'ये उनके लिए एक खास फिल्म थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से बी शाहरुख के साथ काम करने का सपना देखा था, जो पूरा हुआ'। फिल्म में शाहरुख की मां कावेरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का आगे कहना है, 'जवान मेरे लिए एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है'।
'मैं SRK से बहुत कुछ सीखा'
'जवान' में अपने किरदार को लेकर रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने बात करते हुए कहा 'मैंने शाहरुख खान से बेहद कुछ सीखा। वो अपने काम को हल्के में नहीं लेते'। एक्ट्रेस ने आगे बताया 'फिल्म के सेट पर मैं हमेशा परेशान रहा करती थी। जब भी मैं सेट पर होती थी तो, मेरा दिन चिंता से भरा होता था। जब आप मुख्य किरदार नहीं होते तो आप नहीं जानते कि आपका क्या आउटपुट होगा। ऐसे में आप मूर्खतापूर्ण विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं और केवल उम्मीद कर सकते हैं आपने जिसके लिए साइन अप किया है, वो सच हो'।चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी चाहती थीं