वो मेरा हाथ नहीं छोड़ रहे थे जब गौहर खान संग सुपरस्टार ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने खुद को कर लिया था कमरे में बंद


 गौहर खान (Gauahar khan) टीवी और फिल्मों की जानी-मानी हीरोइन हैं। उन्होंने एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है लेकिन वो एक्टिंग में आने से पहले एक सफल वीजे और मॉडल रही हैं।

ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने इस दौरान घटित एक घटना का जिक्र किया, जिसमें एक्ट्रेस ने सुपरस्टार से जुड़ा किस्सा सुनाया। वो एक सुपरस्टार की वजह से बुरी तरह घबरा गई थीं। उन्होंने बताया था कि उनके साथ एक्टर ने गंदी हरकत की थी, जिसके बाद गौहर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?


दरअसल, हाल ही में गौहर खान ने बॉलीवुड बबल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुद को लेकर इंटरेस्टिंग बातें की और आपबीती बताई हालांकि, इस दौरान सुपरस्टार का नाम नहीं लिया। हां, मगर इतना जरूर बताया कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। गौहर अब उनके काम और एक्टिंग की काफी इज्जत करने लगी थीं। उन्होंने बताया कि जब वो उस घटना का शिकार हुईं तो उनकी उम्र महज 18 साल थी।

सुपरस्टार नहीं छोड़ रहा था एक्ट्रेस का हाथ


इस इंटरव्यू में गौहर खान से सवाल किया जाता है कि जब वो वीजे थीं तो इस दौरान क्या उनकी कभी किसी ऐसे सुपरस्टार से मुलाकात हुई है, जिसने नखरे दिखाए हों? इस पर एक्ट्रेस बेबाकी से जवाब देती हैं और बताती हैं कि एक सुपरस्टार तो उनका हाथ ही नहीं छोड़ रहा था। ये पल उनके लिए काफी अजीब रहा था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो अपना हाथ उसके हाथ से कैसे खींचे? इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो सुपरस्टार पूरे इंटरव्यू उनका हाथ उसी तरह से पकड़कर ही बैठा रह गया था। गौहर का हाथ उसके हाथों में था और वो छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था।


गौहर ने खुद को कर लिया था कमरे में बंद

वहीं, गौहर खान ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया कि वो उस स्टार के टैलेंट और काम की बड़ी फैन हैं इसलिए, वो उन्हें नाराज नहीं करना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ये चीज उन्हें समझ आ गई थी कि क्या चल रहा है। शूट खत्म होने के बाद डायरेक्टर ने गौहर को कमरे में जाने और लॉक करने के लिए कहा हालांकि, एक्ट्रेस को उस दौरान समझ नहीं आया कि डायरेक्टर ने उन्हें ऐसा क्यों कहा? खैर, गौहर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।


सुपरस्टार मांग रहा था फोन नंबर


मामला अभी यहीं नहीं खत्म हुआ। गौहर खान आगे कहती हैं कि सुपरस्टार डायरेक्टर से उनका नंबर मांग रहा था। वो बार-बार पूछ रहा था कि एक्ट्रेस कहां हैं और वो जाने से पहले उससे मिली क्यों नहीं? उन्होंने ये भी बताया कि वो इस सब वाकये से काफी हैरान थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ क्या हो रहा है?

बहरहाल, अगर गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो मां बनने के बाद से जल्द ही स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' को होस्ट करती नजर आएंगी।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post