वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच को लेकर बात की। उन्होंने मैच के बाद एक दावा किया कि पाकिस्तान की टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा है कि खराब अंपायरिंग और नियमों के चलते पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने भी अपनी राय रखी और उनके सामने इसी मैच का एक फैक्ट रख दिया।
भारत में जारी इस विश्व कप में अंपायरिंग के कुछ फैसले निश्चित रूप से अच्छे नहीं रहे। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए लीग मैच के दौरान देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए एक विकेट चाहिए था और टीम की जोरदार अपील पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज को lbw आउट नहीं दिया गया। हालांकि, पाकिस्तान ने उस फैसले को रिव्यू किया तो पाया गया कि स्टंप्स पर गेंद लगी है, लेकिन ये अंपायर्स कॉल है
इससे पहले एक वाइड का फैसला भी संदेहास्पद था। इसी को लेकर हरभजन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। आईसीसी इस नियम को बदलना चाहिए.. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो वह आउट है, चाहे अंपायर ने आउट दिया हो या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. अन्यथा तकनीक का क्या उपयोग?" इस पर ग्रीम स्मिथ ने भी अपनी राय रखी और भज्जी को जवाब दिया।
ग्रीम स्मिथ ने पूछा, "भज्जी, अंपायर्स कॉल पर मैं भी आपके जैसा ही महसूस करता हूं, लेकिन रासी वैन डर डुसेन और दक्षिण अफ़्रीका में भी यही भावना हो सकती है क्या?" स्मिथ ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि अंपायर ने रासी को आउट दिया था और रिव्यू में पाया गया कि गेंद का बहुत कम हिस्सा स्टंप्स को छू रहा है। ऐसे में अंपायर्स कॉल पर उनको पवेलियन लौटना पड़ा। पाकिस्तान की टीम को इस मैच में महज एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।