कुछ ही दिनों पहले अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया था, जहां नई दिल्ली कांग्रेस ऑफिस के बाहर कुछ महिलाएं अर्चना के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। इस घटना के दौरान उनके पिता भी बुरी तरह से घायल हो गए। अब अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बारे में सारी जानकारी शेयर की है।
बता दें, बिग बॉस 16 फेम टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। हाल ही में वह नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचीं, तो वहां उनके साथ बदसलूकी की गई।
मैं कल रहूं न रहूं- अर्चना
अर्चना ने लिखा, "मैं आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण बात बताना चाहूंगी क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं कल रहूं या न रहूं। आप सभी जानिए 29 सितंबर को क्या हुआ था। उन्होंने मेरे और मेरे पिता के साथ किस तरह का व्यवहार किया था। मैं पूरा मामला स्पष्ट करना चाहती हूं। अगर मुझे कुछ होता है तो यह इस बात का सबूत होगा कि असल में क्या हुआ था।"
मुझे, मेरे पिता, मेरे ड्राइवर को पीटा गया
एक्ट्रेस बोलीं- "बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मैं न तो दीदी (कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी) से मिलने गई और न ही पार्टी कार्यालय गई। जब मैं दिल्ली में थी तो मैंने सोचा कि उन्हें महिला आरक्षण बिल के लिए बधाई दूं। मैं वहां मेरे पिता और मेरे ड्राइवर के साथ पहुंची। जब हम पार्टी कार्यालय के अंदर जाने लगे तो उन्होंने गेट बंद कर दिया और मुझे इजाजत नहीं दी। जब मैंने दीदी के पीए को एक दिन पहले ही बता दिया था।
उन्होंने पहले से ही योजना बनाई और मुझ पर हमला करने के लिए यूपी से महिला पार्टी सदस्यों को बुलाया। सोशल मीडिया पर आपने जो वीडियो देखा, वह जो कुछ हुआ था उसका बमुश्किल 1% है। मुझे, मेरे पिता और ड्राइवर सहित सभी पत्रकारों को भी पीटा गया।
ओरिजनल वीडियो डिलीट करा दिया
अर्चना ने आगे कहा, "ओरिजनल वीडियो और फ़ुटेज को जबरदस्ती डिलीट करा दिया गया। वे महिलाएं मुझे मार रही थीं, मेरे बाल खींच रही थीं और यहां तक कि पुरुषों ने भी मुझे चिकोटी काटी और पीटने की कोशिश की।
जब मेरे पिता को बेरहमी से पीटा गया तो मैं अपना आपा खो दिया। उन्होंने मेरे पिता की छाती पर बुरी तरह चोट किया। उन्होंने मेरे ड्राइवर को भी इतनी बुरी तरह मारा कि उसके सिर से खून बहने लगा। मैंने मदद लेने की कोशिश की, लेकिन मैं दूसरों से क्या उम्मीद करूं,जब मेरी पार्टी के लोगों ने ही मुझे पीटा है।"
अर्चना ने सवाल करते हुए पूछा, "मेरी पार्टी के वो बड़े नेता कहां हैं? जब इतनी बड़ी घटना घटी तो वे मेरे समर्थन में भी नहीं आये? क्या वे मेरे मारे जाने का इंतज़ार कर रहे हैं? क्या मेरे मरने पर वे बोलेंगे?"