अक्षय कुमार को बॉलीवुड के सबसे फेमस अभिनेताओं में से एक माना जाता है। अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर आज एक्टिंग की दुनिया में अपना बहुत बड़ा नाम बना लिया है।
अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहती हैं। बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार ने रवीना टंडन के साथ काम करने को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है।
सालों बाद रवीना के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार
बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार रवीना टंडन के साथ वेलकम टू द जंगल फिल्म में नजर आने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से जब रवीना टंडन को लेकर सवाल किया गया तब अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा है कि "मैं और रवीना एक साथ वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं। हम दोनों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है। मैं सालों बाद रवीना टंडन के साथ शूटिंग के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है रवीना टंडन
अक्षय कुमार और बॉलीवुड की फेमस अदाकारा रवीना टंडन के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में खूब मशहूर रहे थे आज भी लोग रवीना टंडन और अक्षय कुमार के लव स्टोरी को याद करते हैं। एक समय ऐसा था जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन को बी टाउन के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक माना जाता था। लेकिन फिर अचानक ऐसा कुछ हो गया जिसके बाद रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर लिया और वह दोबारा एक दूसरे के साथ नहीं मिल सके।