Sanya Malhotra: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आपबीती सुनाते हुए यह खुलासा किया है कि उनके साथ एक बार नहीं बल्कि कई बार छेड़छाड़ हुई थी। इस सच को बताते हुए सान्या इमोशनल हो गई परंतु उन्होंने बहुत ही समझदारी से काम लेते हुए एक ऐसे सच को बाहर रखा जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।
सान्या मल्होत्रा की फिल्म-
अपनी नई फिल्म के कटहल का इन दिनों सान्या प्रमोशन कर रही हैं, फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म, 'कटहल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, हर कोई सान्या की इसमें दमदार एक्टिंग की ताऱीफ कर रहा है।
सान्या मल्होत्रा का सच-
फिल्म प्रमोशन के लिए जब सान्या ने इंटरव्यू दिया तब, सान्या ने एक बड़े सच का खुलासा किया जो कि उनसे ही जुड़ा हुआ है। इस इंटरव्यू के शुरुआत में ही सान्या से पूछा गया कि जब वो दिल्ली में पढ़ रही थीं तो उनको कभी 'ईव-टीजिंग' का सामना करना पड़ा है या नहीं।
इस पर एक्ट्रेस ने एक किस्सा सुनाया- एक बार वो कॉलेज से घर लौट रही थीं और उन्होंने मेट्रो ली थी जब वहां कुछ लंबे लड़के उन्हें घेरकर खड़े हो गए। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मेट्रो में सफर कर रहे किसी भी यात्री ने उनकी मदद नहीं की और वो लड़के पहले उन्हें घूर रहे थे, फिर उन्हें छूने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद वो मेट्रो स्टेशन पर उतरीं तो वो उनका पीछा करने लगे लेकिन बाद में उनके माता पिता ने उनको पिक कर लिया तो चीजें शांत हो गई।
इसी बात को आगे करते हुए सान्या ने कहा, एक बार एक फैन उनके साथ फोटो खिंचवाने आए थे जब वो अचानक उनका बट पकड़ने लगे जिसपर एक्ट्रेस पहले तो शॉक हो गईं और फिर उन्होंने सख्ती से उस शख्स को खुद से दूर किया और किसी तरह से खुद को संभाला।
इसके साथ ही आगे बात करते हुए सान्या इतना साप कर दिया कि एक बार नहीं कई बार उनके साथ ऐसा हुआ और कैसे भी किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाल लिया था। इस सब आपबीती को सुनाते हुए सान्या इमोशनल हो गई और रो पड़ी, पर बहुत ही हिम्मत से उन्होंने काम लिया।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और कटहल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपनी एक्टिंग के चलते हमेशा ही दर्शकों के दिलों में खास जगह ही बनाती रही हैं, लेकिन इन सबके बीच में वह अपने दमदार अंदाज से भी और अपने बेवाक बयानों के लिए जानी जाती हैं।