बॉलीवुड के भाई जान यानी कि सलमान खान(Salman Khan) और मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर(Karan Johar) दोनों ने फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ में काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान को कैमियो का रोल मिला था। लेकिन उनके गेस्ट अपीयरेंस को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। वहीं फिल्म में सलमान खान पर गाना साजन जी घर आया है फिल्माया गया। करण जौहर ने इस गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
Salman Khan के सामने रोने लगे थे करण जौहर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण ने कहा कि हम लोग एक सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे। जिसके गाने के बोल थे साजन जी घर आए। इस गाने के लिए सलमान खान फटी हुई जींस और ब्लैक टी-शर्ट पहने थे। वहीं उनके लिए एक सूट तैयार किया गया था।
Salman Khan से डरते थे करण जौहर

सलमान खान से उस वक्त करण जौहर बहुत डरते थे। हालांकि करण चजौहर ने कहा कि इस वक्त भी वह उनसे बहुत डरते हैं। भाईजान ने कहा कि तुम्हें पता है कि किसी भी दूल्हे ने फटी जींस नहीं पहनी होगी। इससे ट्रेंड बनाते हैं। तो करण जौहर ने इसके लिए उनको मनाना शुरु किया और फूट-फूट कर रोने लगे। तब सलमान खाने कहा कि रो मत मैं सूट पहन लूंगा।
करण जौहर को मिली सक्सेस

बता दें कि करण की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बहुत ही सक्सेसफुल रही। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रहे थे। शबाना आजमी, जया बच्चन धर्मेंद्र ने अहम भूमिका निभाई थी। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था। अब सलमान खान को टाइगर 3 में देखा जाएगा और उसे फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल प्ले करेंगी।