बड़ी होकर बेहद हॉट दिखने लगी बालिका वधु की छोटी आनंदी, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है मात, देखे तस्वीरें

 

बड़ी होकर बेहद हॉट दिखने लगी बालिका वधु की छोटी आनंदी, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है मात, देखे तस्वीरें छोटे पर्दे पर कई ऐसे धारावाहिक प्रस्तुत होते थे जिनकी लोकप्रियता लोगों को खूब पसंद थी। दरअसल इस शो में काम करने वाले कलाकार लोगों को बेहद पसंद आते थे और कुछ उन्ही कलाकारों में नाम शामिल होता था आनंदी बहू का जो बालिका वधू में काम करती थी।


बेहद खूबसूरत हो गयी है बालिका वधू की छोटी आनंदी

image 99

तकरीबन सभी लोग इस बच्ची की मासूमियत की जमकर तारीफ करते थे। साथ ही आनंदी का किरदार कोई और नहीं बल्कि छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर निभाती थी और उसकी मासूमियत उस दौर में लोगों को बेहद पसंद आती दिखती थी। लकिन आपको बताते है की सालों बाद अब कैसे बालिका वधू की खूबसूरत अभिनेत्री हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगी है और साथ ही उनकी दिलकश अदाएं लोगों को किरदार से हटकर भी खूब पसंद आ रही है।


हॉटनेस देख मचल जायेगा आपका मन

image 102

छोटे पर्दे पर ऐसी नामी अभिनेत्रियों की भरमार है जो पर्दे पर तो बेहद संस्कारी दिखती है लेकिन असल जिंदगी में यह अभिनेत्रियां अपना ऐसा बोल्ड अवतार दिखाती है कि सभी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं और कुछ ऐसी ही खूबसूरत अदाओ की मालकिन है अविका गौर की जो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाती थी।


अविका गौर की खूबसूरती ने किया सबको मोहित

image 103

बचपन में जिस किसी ने भी अविका गौर की मासूमियत को देखा था तब सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आते थे लेकिन जैसे-जैसे अविका गौर की उम्र बढ़ती गई वह खुद को और भी मॉडर्न करती गई और आज तो हाल ऐसा है कि उनके फिगर को देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अविका गौर का खूबसूरत फिगर देखकर लोगों का यही मानना है कि वह दिन दूर नहीं है जब अविका बॉलीवुड की गलियों में अपने कदम रख देगी क्योंकि जो कोई भी उन्हें पहली बार में देख रहा है तब सभी लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।


अविका गौर दिलकश अदाओ से मोह लेती सबका दिलExclusive: Balika Vadhu Anandi AKA Avika Gor on her marriage The actress  gave awesome answer | Exclusive: 'बालिका वधू' की 'आनंदी' अविका गोर कब कर  रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने दिया ये

बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली अविका गौर अब संस्कारी कपड़ो में बिल्कुल भी नजर नहीं आती है। दरअसल अपने धारावाहिक में भले ही यह अभिनेत्री संस्कारी अदाओं से लोगों के दिलों को जीत लेती हो लेकिन जब से लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आते हैं कि विश्वास नहीं होता कि पर्दे पर कुछ साल पहले यह अभिनेत्री संस्कारी नजर आती थी लेकिन अब तो उनकी बोल्डनेस देखकर लोगों का दिल जोरो से धड़कने लगता है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post