एक्ट्रेस ने किया खुलासा-'हॉट होने पर फोकस करने की सलाह देते थे कई डायरेक्टर्स'

 

अभिनेत्री प्राची देसाई ने बॉलीवुड में काफी जोर शोर से एंट्री ली थी, लेकिन जल्द ही उनका करियर धीमा होता चला गया। हाल ही में कम फिल्में करने को लेकर जब प्राची से सवाल किया गया, तो उन्होंने कई बातों को रिवील किया। प्राची ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें केवल ऐसे रोल ऑफर हुए जिनमें उन्हें 'हॉट' दिखना था। इसके कारण उन्होंने इन फिल्मों को ठुकरा दिया।


प्राची देसाई ने बताया कि उन्हें कई नामी डायरेक्टर्स द्वारा अपमानित किया गया। उन्हें निर्देशक हॉट बनने की सलाह देते थे। इसीलिए उन्होंने काफी कम और चुनिंदा फिल्में ही कीं।


प्राची ने कहा, "मैं कभी भी ऐसी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी जो सेक्सिस्ट हों। इस इंडस्ट्री में, मैंने इस धारणा के साथ लंबे समय तक संघर्ष किया है। कई पुरुष निर्माताओं और निर्देशकों से मुझे प्रतिक्रिया मिली कि मुझे हॉट बनने पर काम करना पड़ा। इसलिए मैंने दूर ही रहना पसंद किया। मैंने कुछ बड़ी, लेकिन बहुत ही कामुक फिल्मों के लिए नहीं कहा है।"

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post