दुलकर सलमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा काम तो नहीं किया है लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। इस वक्त वो गन्स एंड गुलाब्स को लेकर खबरों का हिस्सा हैं और काफी जल्दी धमाका करते हुए नजर आने वाले हैं।
इस वक्त वो अपने एक बयान को लेकर खबरों में हैं, उन्होने महिलाओं के द्वारा की गईं कुछ हरकतों का खुलासा किया है। किसी ने उनके गालों को किस किया है जो किसी ने उनकी बैक को इतनी तेजी से दबा दिया था कि वो दर्द में पड़ गए थे। दुलकर सलमान का ये बयान छाया हुआ है
दुलकर ने रणवीर इलाहाबादिया को बताया कि एक बार तस्वीरें लेते समय एक बड़ी उम्र की महिला ने उनको किस किया था और एक ने गलत तरीके से छुआ था। उनका कहना था, "तस्वीरें लेते समय एक वृद्ध महिला ने मेरे गाल पर चुम्बन कर दिया।
बहुत उपयुक्त नहीं है, लेकिन वे प्यारे हैं। लेकिन मैं उधर देख भी नहीं रहा था, मैं तस्वीर के लिए पोज़ दे रहा था और अचानक एक चुम्बन हुआ।'' इसके अलावा उन्होने कहा, ''एक और अजीब और विचित्र घटना हुई, जब मैं मंच पर उनके बगल में खड़े होने पर एक बार फिर एक वृद्ध महिला ने उनकी पीठ को पकड़ लिया और दबा दिया।'' "जैसे उसने दबाया और मुझे दर्द हुआ।
मुझे नहीं लगता कि यह उस तरह की पकड़ थी, मुझे नहीं पता क्या... और वह बहुत बड़ी थी। मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब था और मैं मंच पर था और बहुत सारे लोग वहां खड़े थे और मैंने कहा, 'आंटी कृपया आओ और यहां खड़े हो जाओ।'' दुलकर सलमान का ये बयान खबरों का हिस्सा है और लोग इसको लेकर बात कर रहे हैँ। बता दें कि सलमान के फैंस अक्सर उनको हर मामले में सपोर्ट करते हुए नजर आ जाते हैं।
Source: filmibeat