40 हज़ार के बजट में बनी फिल्म ने 29 लाख की कर डाली कमाई, सिनेमाघरों के बाहर 6 घंटे पहले ही उमड़ी थी भीड़

 

हिंदी सिनेमा में ऐसी कई सारी फिल्में रही है जो की सदाबहार रही है. यहां तक की कुछ फैंस तो ऐसे हैं जो कि अपनी पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए उतावले रहते हैं. पृथ्वीराजकपूर से लेकर सलमान खान और मधुबाला से लेकर दीपिका पादुकोण तक ऐसे सितारों की झलक पाने के लिए उनके फैंस हमेशा दीवाने बने रहते हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिनको बनाने के लिए सिर्फ ₹40000 लगे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 29 लाख का कलेक्शन इकट्ठा कर लिया.

124 मिनट की फिल्म को देखने के लिए दीवाने हुए लोग

हैरानी की बात तो ये है कि यह फिल्म 124 मिनट की थी. जिसके लिए दर्शक 6-6 घंटे की लाइन लगाकर टिकट का इंतजार कर रहे थे. यहां तक कि फिल्म के लिए पुलिस के डंडे तक खा लिए थे. दरअसल हम बात कर रहे हैं 92 साल पहले रिलीज हुई देश की सबसे पहली बोलती फिल्म की. इस फिल्म को 14 मार्च 1931 में रिलीज किया गया था और इसका नाम था आलम आरा. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के लिए एक इतिहास लेकर आई थी. जिसको 124 मिनट की बनाया गया था और इस फिल्म को अर्देशिर ईरानी ने निर्देशित किया. इस मूवी को इंपीरियल मूवीटोन प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यूस किया और बताया जाता है कि इस फिल्म का एक भी प्रिंट उपलब्ध नहीं है.

6 घंटे पहले ही सिनेमा घर के बाहर उमड़ी भीड़

उसे समय नाटकों और मूक फिल्मों के द्वारा लोग सिनेमा को जानने लगे थे.लेकिन लोगों के लिए पर्दे पर आवाज के साथ में सिनेमा देखना किसी चमत्कार से कम नहीं नजर आता था. इसी वजह से लोग फिल्म आलम आरा को देखने के लिए पागल हुए जा रहे थे. दरअसल इस फिल्म का पहला शो 3:00 बजे शुरू होना था और लोगों के अंदर ऐसी दीवानगी थी कि लोग टिकट खरीदने के लिए 6 घंटे पहले ही सिनेमाघर के बाहर आ गए थे.


ब्लैक में बिकी थी टिकट

यहां तक कि ब्लैक में टिकट बिकने की परंपरा आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है. लोगों की उमरती हुई भीड़ को देखते हुए इस फिल्म की टिकट को खूब ब्लैक में बेचा गया. उसे समय 5 से ₹10 काफी बड़ी रकम हुआ करती थी. लेकिन इस फिल्म की टिकटों को 50-50 रुपए में ब्लैक में बेचा गया और सिनेमा प्रेमियों ने इसको खरीद भी. कुछ खबरों के अनुसार जब थिएटर के बाहर धीरे-धीरे करके भीड़ उमड़ने लगी तो पुलिस को बुलाया गया. यहां तक कि पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज भी किया.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post