इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जी हां यह हंम इसलिए कह रहे हैं कि, अब तक के सिनेमा इतिहास में पहली बार किसी इंडियन फिल्म का हॉलीवुड वाले रिमेक बनाने जा रहे हैं. हॉलीवुड के पॉपुलर डाटरेक्टर ने इणिडयन फिल्म का रीमेक बनाने के लिए राइट्स ख़रीदे हैं. तो आइये आपको बताते हैं अब किस भाषा में फिल्म बनने जा रही है और किस प्रोडक्शन हॉउस ने यह राइट ख़रीदे हैं.
Drishyam का बनेगा हॉलीवुड रीमेक
जी हां साल 2013 में आई मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम’ का रीमेक बनने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब किसी इंडियन फिल्म के रीमेक बनाने के लिए हॉलीवुड ने राइट ख़रीदे हैं. जाहिर है दृश्यम हिंदी में भी बनी थी जिसमे अजय देवगन नजर आये थे. यह दोनों ही फ़िल्में काफी बड़ी हिट रही थीं.
ऐसे में अब प्रनोरमा स्टूडियोज ने गल्फ स्टूडियो के साथ मिलकर दृश्यम बनाएंगे, दिलचस्प बात यह है की फिल्म 3 भाषाओं में बनेंगी. एक तो कोरियन, English और दूसरी जैपनीज.. ऐसे में अब आप इस फिल्म के क्रेज और हाइप का अंदाजा लगा सकते हैं. जब हॉलीवुड मेकर्स भी फिल्म को अपने यहां रीमेक बनाकर जनता के सामने पेश करेंगे.
मल्यालम और हिंदी में बनी दृश्यम ने बनाये थे रिकॉर्ड
जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दृश्यम’ सबसे पहले मलयाल्म भाषा में आई थी. इस फिल्म ने रिकॉर्ड बिजनेस किया था. इसके बाद अजय देवगन के साथ 2015 में पहली और 2022 में दूसरी दृश्यम आई थी. इसे निशिकांत कामत और अभिषेक पाठक ने बनाया था. दृश्यम 2 ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी.