9 साल की उम्र में हैरसमेंट का शिकार हुई थी आयशा खान, दर्द भरी दास्ता सुनाते वक्त रो पड़ी एक्ट्रेस


 Ayesha Khan: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विजेता रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान (Ayesha Khan) को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट देखा गया था। उन्होंने शो में आकर ये आरोप लगाया कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया है। एक साथ दो लड़कियों को डेट किया है। खैर इस सबके बाद वह शो से एविक्ट हो गईं। अब उन्होंने एक बार फिर से चौकाने वाला खुलासा किया है।

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में आयशा खान (Ayesha Khan) ने कहा, ‘उन्होंने मुझे आवाज दी। मैं पलटी। मैंने पूछा हां अंंकल बोलिए। उन्होंने कहा इधर आओ। मैं गई। उन्होंने मुझसे पूछा कि ये एड्रेस कहां है। मैंने कहा कि हां मुझे पता है। ये वाली बिल्डिंग है। उन्होंंने कहा कि बेटा मुझे लेकर चलोगे। मैंने कहा कि हां चलो ठीक है। कोई बात नहीं।’

9 साल की थी आयशा खान

आयशा खान (Ayesha Khan) ने आगे कहा, ‘हम गए उस बिल्डिंग में, जहां मैं फर्स्ट फ्लोर पर उनको लेकर गई। फर्स्ट फ्लोर से जब हम नीचे उतर रहे थे,तब उन्होंने मुझे सीढ़ियों पर धक्का दिया। फिर उन्होंने मेरे ऊपर खुद को फोर्स करना शुरू कर दिया। उस मोमेंट में मैं कुछ समझ ही नहीं पा रही थी कि हो क्या रहा है।

कुछ नहीं समझ पा रही थी आयशा

मुनव्व्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान (Ayesha Khan) ने कहा, ‘ऐसा था कि समझ में आ रहा है कि गलत हो रहा है, पर क्या हो रहा है, वो नहीं समझ आ रहा था। एक 9 साल की लड़की को क्या ही समझ आएगा। मैं चिल्ला नहीं पाई। मैं कुछ भी नहीं कर पाई। उनका हाथ मेरे मुंह पर था और वो मुझे रोक रहे थे। मैं सिर्फ पूरा टाइम ये बोल रही थी कि मेरी मम्मी वहां खड़ी है,प्लीज अंकल मुझे जाने दो। मेरी मम्मी वहां खड़ी है। मेरी मम्मी वहां खड़ी है।’

फिर अचानक हुआ ऐसा


आयशा खान (Ayesha Khan) ने बताया कि ‘मैं लगातार यहीं बोले जा रही थी और उन्होंने नहीं छोड़ा मुझे। फिर अचानक भगवान की कृपा से उनका दिमाग में पता नहीं क्या आया कि उन्होंंने मुझे कहा कि तुम यहीं पर खड़ी रहना, मैं बस दो मिनट में आया। वो जैसे ही बाहर निकले, मैंने उन्हें जाते हुए देखा और मैंने खुद को बोला कि आयशा भागो यहां से।’


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए पनौती बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा देते हैं हर मैच में मौका



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post