Anupamaa Fame Samar Real Girlfriend: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ज्यादा घमासान देखने को मिल रहा है। कभी अपनी मां के लिए दुनिया से लड़ने वाला समर आज अपनी पत्नी डिंपी के लिए सबसे लड़ रहा है। यही नहीं, वो डिंपी के साथ अलग भी हो गया। लेकिन क्या आप समर की असली गर्लफ्रेंड के बारे में जानते है?
टीवी सीरियल 'अनुपमा' में उसके छोटे बेटे समर शाह का रोल निभाने वाले सागर पारेख इन दिनों अपनी एक्टिंग से ट्रोलिंग का शिकार बने हुए हैं। उन्होंने अपने प्यार यानी डिंपी के लिए अपने घरवालों से ही पंगा ले लिया है। डिंपी ने घर का बंटवारा कर दिया है और समर ने भी उसका साथ दिया। लेकिन इस बीच सागर पारेख की असली गर्लफ्रेंड खबरों में आ गई है।
सागर पारेख सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सागर पारेख शो में यूं तो डिंपी से प्यार करते हैं जो दिखने में काफी सीधे-सादे अंदाज में रहती है लेकिन असल जिंदगी में सागर की गर्लफ्रेंड काफी ज्यादा बोल्ड है और आए दिन वो छोटे कपड़ों में अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनकी हर फोटो पर फैंस अपना दिल खोलकर रिएक्शन देते हैं।
सागर पारेख की इस गर्लफ्रेंड का नाम है जूही निशाद, जो कि पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। जूही निशाद के अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट पर ध्यान देंगे तो आप पाएंगे कि वो काफी ज्यादा बोल्ड हैं और उन्होंने कई बार बिकिनी में फोटोज भी शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा मनमोहित हो जाते हैं। आपको बता दें, जूही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोवर्स हजारों में हैं लेकिन सागर पारेख की तरह वो ज्यादा फेमस नहीं हैं।