नोरा फतेही एक शानदार डांसर होने के साथ साथ एक शानदार एक्ट्रेस भी उन्हें पहचान उनके आइटम सांग Sa’ki sa’ki और दिलबर से मिली है इसके साथ ही नोरा सोशल मीडिया पर भी अपनी कई वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए लोगो को अपना दीवाना बनाए जा रही है अपनी पर्सनल लाइफ के साथ साथ अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से भी खबरों में रहती है वैसे आज हम आपको उनके कुछ पुराने रेलशनशिप के बारे में बताने वाले है।
अपने एक इंटरव्यू में अंगद ने इस बात का खुलासा किया था की वह नोरा के साथ रिलेशन में रहा चुके है पर दोनों का रिश्ता ज्यादा समय के लिए चल नहीं पाया उन्होंने कहा की दोनों की कोशिश थी के वह रिश्ते को बनाये रखने की उनका रिश्ता सही तरीके से आगे बढ़ नहीं पाया। वैसे बाद में अंगद ने एक्ट्रेस नेहा दुपिया से शादी कर ली थी।
वरिंदर घुमन
जाने माने बॉडीबिल्डर वरिंदर घुमन नोरा को डेट कर चुके है और इन दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब नोरा फ़तेहि स्ट्रगल कर रही थी तो वही वरिंदर भी अपनी फिलेद में अपने करियर बनाए की कोशिश में लगे हुए थे दोनों के कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया पर बाद दोनों ने ही अपनी अपनी राह अलग अलग चुन ली।
प्रिंस नरूला