बिग बॉस 17 के खत्म होते ही कुछ लोग बड़े सितारे बनकर सामने आए हैं। टॉप 3 की लिस्ट में मनारा चोपड़ा, अभिषेक और मुनव्वर फारुखी थे। इस दौरान भले ही मुनव्वर फारुखी विजेता बने हैं लेकिन मनारा को भी काफी तगड़ा फेम मिला है।मनारा काफी बोल्ड हैं और इसको लेकर बार सोशल मीडिया पर वो धमाका कर चुकी हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनारा के अलग अलग लुक्स सामने आ रहे हैं।
वीडियो में एक जगह आप देख सकते हैं कि मनारा चोपड़ा रेड ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया वो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने कई तरह कि रिएक्शन्स सामने आ रहे हैँ। एक ने लिखा है, ''क्यूट कहां से है, ना शक्ल ना अक्ल।''
एक ने लिखा, ''चिपकली लग रही है।'' एक ने लिखा है, ''इरिटेटिंग भी लिखो pls.'' एक ने लिखा, ''ये मोटी कहां से क्यूट है।'' एक ने लिखा, ''ओवरएक्टिंग की दुकान बोलो क्यूट नहीं है।'' एक ने लिखा, ''बहुत दोहरा चेहरा है, भडकती है पीछे से एक दूसरे के खिलाफ।''
इस तरह के ढेरों कमेंट्स सामने आ रहे हैं लेकिन मनारा ने रिएक्शन नहीं दिया है। काम की बात करें तो मनारा चोपड़ा एक शानदार फिल्म कर चुकी हैं जिसका नाम जिद था। इसमें उनके साथ करणवीर शर्मा नजर आए थे।
फिल्म 'जिद' में दोनों ने काफी बोल्डनेस परोसी है। दोनों स्टार्स की फिल्म देखकर फैंस ने आहें भरी थीं। मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा ने फिल्म के दौरान कई बार लिपलॉक किया था।
दोनों का बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था। मनारा चोपड़ा और करणवीर शर्मा की फिल्म 'जिद' में दोनों के बोल्ड सीन की काफी आलोचना भी हुई थी। आप देखिए ये वीडियो जो कि वायरल हो रहा है..