Bigg Boss 17 Winner Prize Money : टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 के फिनाले में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और ट्रॉफी की रेस में अब सिर्फ पांच प्रतियोगी अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुखी, अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा ही बचे हैं. इसी बीच फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि टॉप 5 में से कौनसा प्रतियोगी ट्रॉफी जीतेगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बिग बॉस 17 जीतने वाले विजेता को ट्रॉफी के आलावा कितनी प्राइजमनी मिलेगी?. आज इस लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे.
बिग बॉस 17 को कितना प्राइजमनी मिलेगी? (Bigg Boss 17 Winner Prize Money)

बिग बॉस विजेता को कितनी प्राइजमनी मिलेगी ये इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 17 के विजेता को लगभग 30 से 40 लाख रूपए मिलेंगे. इसके आलावा इस बार भी फिनाले में ब्रीफकेस का ट्विस्ट देखने को मिलेगा. ब्रीफकेस में अच्छीखासी धनराशी मौजूद रहेगी और उस ब्रीफकेस को लेकर एक प्रतियोगी घर से जा सकता हैं. हालाँकि ब्रीफकेस लेने वाला प्रतियोगी ट्रॉफी की रेस से बाहर हो जाएगा. खबर ये भी हैं कि ब्रीफकेस में जितने पैसे होंगे वो विजेता की प्राइजमनी से घटा दी जाएगी.
कौन हैं विजेता की रेस में सबसे आगे? (Bigg Boss 17 Winner Prize Money)

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वर्तमान में ट्रॉफी की रेस में मुनव्वर फारुखी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. माना ये भी जा रहा हैं कि फिनाले के दिन अरुण महाशेट्टी ब्रीफकेस लेकर शो छोड़ने का फैसला कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर फैन्स अपने-अपने चाहिते खिलाड़ी के लिए जी-जान से वोटिंग कर रहे हैं. इसके आलावा घर से बेघर हो चुके अन्य प्रतियोगी भी अपने फेवरेट को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन देखना ये अहम होगा कि 28 जनवरी को फिनाले के दिन सलमान खान किसका हाथ उठाएंगे.