आज कल स्टार किड्स का बोलबाला है. चाहे जाह्नवी कपूर हो या फिर सारा अली खान या फिर नीसा देवगन, मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह ये छाई रहती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी स्टार किड के बारे में बात कर रहे हैं, जो लाइमलाइट से तो दूर रहती हैं, लेकिन खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं.
आपको बता दें कि दिशानी चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई बेटी हैं. दिशानी न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. मिथुन चक्रवर्ती अपने बेटों से ज्यादा प्यार बेटी दिशानी से करते हैं. मिथुन की पत्नी योगिता भी दिशानी को अपने बेटों से अधिक चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशानी चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के द मोनार्च इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है.
साल 2017 में आई 'हॉली स्मोक' शॉर्ट फिल्म के साथ दिशानी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद भी दिशानी कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आईं. दिशानी चक्रवर्ती अभिनय के साथ ही राइटिंग का भी शौक रखती हैं. दिशानी को डॉगीज से काफी लगाव है. अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने फेवरेट पेट यानी डॉगी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दिशानी अपनी पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेहद करीब हैं. दिशानी मिथुन को अपना आदर्श मानती हैं. उनकी सिखाई बातों को वो हमेशा याद रखती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं.