टीवी की नागिन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। एक्ट्रेस ने जब से बिग बॉस (Bigg Boss) जीता है उनकी फैन फॉलोइंग तेज़ी से बढ़ी है।
तेजस्वी प्रकाश के कपड़ों से मची सनसनी
अब सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऊपर से तो ये ड्रेस बेहद स्टाइलिश है। वहीं, जब आप नीचे देखेंगे तो तेजस्वी की ड्रेस एक साइड से पूरी ओपन है। उनका साइड कट इतना बोल्ड लग रहा है कि आपके लिए भी उनसे नज़रें फेर पाना नामुमकिन होगा। इस ड्रेस में एक्ट्रेस को देखकर अब यूजर्स भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। सभी के लिए टीवी की संस्कारी बहू को इतने छोटे कपड़ों में एक्सेप्ट कर पाना जरा मुश्किल हो रहा है।
यूजर्स के रिएक्शन
ऐसे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं। लोग उन्हें उनके इस आउटफिट के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं। देखते हैं फैंस ने तेजस्वी के इस वीडियो पर कैसे रिएक्ट किया है। सबसे पहले एक यूज़र ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'कौन है इसकी डिजाइनर सच में हंसी आ गई पता नहीं क्यों।' किस ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'तेजा का हिल गया भेजा।' एक ने कमेंट किया, 'छी छी।' कोई बोला, 'मैंने बिग बॉस देखना बंद किया जबसे ऐसे लोगों को विजेता घोषित किया गया।' एक यूज़र ने एक्ट्रेस की ड्रेस के देख कहा, 'वेंटिलेशन के लिए अच्छा है।' किसी ने निंदा करते हुए लिखा, 'सच में इस लड़की को क्या हो गया है? BB से पहले वह इतनी सरल और संस्कारी हुआ करती थी बॉलीवुड में जाने और फिल्म पाने की चाहत ने उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया!'
पुलिस से एक्शन लेने की रखी डिमांड
एक यूजर ने सवाल किया, 'ये क्या हो गया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को?' एक ट्रोलर ने कमेंट किया, 'जब दर्जी आपकी ड्रेस का सिर्फ 1/4 हिस्सा ही देता है।' किसी ने पूछा, 'ये कैसा फैशन है?' एक शख्स लिखता है, 'ये क्या नंगा फैशन का दौर चल रहा है यार, चंगी भली लड़कियां पता नहीं क्या बनती जा रही हैं जलूस सा निकाल लेती हैं खुद का।' तो कोई बोला, 'ये सब उर्फी को फेल करने के चक्कर में हैं।' वहीं, एक ने चिंता जताते हुए लिखा, 'वह बहुत एलिगेंट लड़की है। उसके ड्रेसिंग सेंस को क्या हुआ?' एक ने उनके कपड़ों को देख कहा, 'चीप फैशन स्टेटमेंट।' कोई बोला, 'लगता है डिजाइनर एक तरफ सिलाई करना भूल गए।' इतना ही नहीं एक यूजर का कमेंट आया, 'बेशर्म पुलिस को सार्वजनिक रूप से अश्लीलता के लिए 6 मामले दर्ज करने चाहिए.. बच्चे बिगड़ रहे हैं ।