डंकी के देखने की इच्छा रखने वाले लोग सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज खंगाल रहे हैं। अब खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके के 2 ट्वीट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे लोग डंकी और राजकुमार हिरानी की तरफ इशारा माना जा रहा है।
इसमें उन्होंने जो लिखा है उसे पढ़कर शाहरुख खान के फैन्स का दिल टूट सकता है। अगर इस ट्वीट का भरोसा करें तो राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी को केआरके रामगोपाल वर्मा की आग मान रहे हैं।
इंटरवल के बाद केआरके का रिऐक्शन
केआरके शाहरुख खान को पसंद करते हैं और उनके खिलाफ बहुत कम ही ट्वीट्स दिखते हैं। डंकी रिलीज के पहले उन्होंने इसकी तारीफ में कई ट्वीट्स किए थे। केआरके ने रिलीज के बाद पहला ट्वीट किया, इंटरवल हो गया है औऱ यकीन नहीं हो रहा कि राजकुमार हिरानी ऐसा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि आज की जनता के लिहाज से फिल्म बनाने के लिए वह काफी बूढ़े हो गए हैं। इस ट्वीटर पर एक कमेंट है, ट्रेलर इतना बोरिंग था तो फिल्म इंट्रेस्टिंग कैसे हो सकती है। एक ने लिखा है, लगता है ये केआरके का असली रिव्यू है। एक और कमेंट है, आपका ट्वीट पढ़कर लग रहा है कि फिल्म बोरिंग है।राज कुमार हिरानी की आग?
एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा है, एक बार रामगोपाल वर्मा ने मुझे बताया था कि हर डायरेक्टर अपने करियर में कम से कम एक बार 'आग' जरूर बनाता है जैसे रामगोपाल वर्मा की आग थी। वह सही कह रहे थे।
डंकी देखकर पैसा बर्बाद