इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन देने पर कैसी थी तनुश्री दत्ता की हालत? कई साल बाद किया खुलासा!

 

Tanushree Dutta Kissing With Emraan Hashmi- 'आशिक बनाया आपने' जब रिलीज हुई थी तो फिल्म से ज्यादा इसके टाइटल सॉन्ग और किसिंग सीन के चर्चे थे। सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता इस फिल्म का हिस्सा थे और दोनों ने जमकर इंटिमेट सीन्स दिए थे।

अब तनुश्री दत्ता ने इतने साल बाद फिल्म में फिल्माए गए किसिंग सीन पर एक खुलासा किया है। तनुश्री दत्ता ने कहा है कि किसिंग सीन को लेकर इमरान और मैं किसिंग को लेकर बिल्कुल सहज नहीं थे। तनुश्री ने कहा, "मेरे लिए इमरान हमेशा पहले दिन से ही अभिनेता रहे हैं।

मैंने उनके साथ तीन फिल्में कीं। हमने 'चॉकलेट' में भी एक किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं रखा। पहली बार काफी अजीब लग रहा था। दूसरी बार, अजीबता कम हो गई। क्योंकि पर्सनली हमारे बीच एक-दूसरे के साथ कोई तालमेल नहीं है।


उनकी किसर-बॉय वाली छवि तो है, लेकिन वह सबसे सहज किसर नहीं हैं। और न ही मैं हूं।'' तनुश्री दत्ता के इस बयान के बाद लोग चौंक गए हैं और इमरान हाशमी को लेकर राय बना रहे हैं। तनुश्री दत्ता एक शानदार अदाकारा थीं और उन्होने कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया था।


आशिक बनाया आपने से अपने करियर की शुरुआत करके वो छा गईँ थीँ। इसके बाद उनको चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स, भागम भाग और 36 चाइना टाउन जैसे कई फिल्मों में देखा गया था।

हालांकि नाना पाटेकर के साथ फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ के दौरान उनका विवाद हो गया था। उन्होने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। फिलहाल तनुश्री दत्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बिजी हैं। समय समय पर वो चर्चा में आती हैं और अपनी बात कहती हैं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post