इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो रेडिट पर सामने आया है जिसमें उनका ये अंदाज फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया है. ये वीडियो उनके शुरुआती दिनों का है. बॉलीवुड के गलियारों में इस बात से हर कोई वाकिफ है कि करीना कपूर सबसे पहले ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली थीं।
लेकिन एक्टर के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन से बात न हो पाने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी. 'कहो ना प्यार है' छोड़ने के बाद बेबो ने अभिषेक बच्चन के साथ 'रिफ्यूजी' से इंडस्ट्री में कदम रखा।
अमीषा से हुई थी टक्कर अब जहां करीना कपूर की फिल्म 'रिफ्यूजी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई तो वहीं अमीषा पटेल की 'कहो ना प्यार है' ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली थी. इस फिल्म ने जबरदस्त मुनाफा कमाकर रितिक और अमीषा को इंडस्ट्री में एंट्री दिलाई।
चेहरे पर निराशा झलक रही थी. उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अमीषा पटेल ने 'डेब्यू ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीता था और बेबो को 'फेस ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से संतोष करना पड़ा था।
जब उनका नाम पुकारा गया तो उन्होंने झट से अपना अवॉर्ड लिया और ऐश्वर्या के हाथ से माइक छीनकर सिर्फ 'थैंक्यू' कहा और तुरंत वहां से चली गईं।