पाकिस्तान टीम का कोच बनने का ऑफर मिला तो क्या करोगे? अजय जडेजा के बयान से मचा हडकंप


 Ajay Jadeja: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई. टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम को भी कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. दरअसल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का मुहं देखना पड़ा था.


दरअसल वर्ल्ड कप 2023 से पहले अफगनिस्तान की टीम ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा को कोचिंग की जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने कई उलटफेर किए थे. ऐसे में हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अजय जडेजा से पूछा गया था कि क्या उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी मिली तो वह क्या करेंगे?.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने के सवाल पर अजय जडेजा ने कहा, ‘मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं. मैंने अपनी क्रिकेटिंग सीख अफगानियों के साथ शेयर की और मुझे ऐसा लगता हैं कि पाकिस्तान भी कभी अफगानिस्तान जैसा था आप अपने साथी के सामने कुछ भी कह सकते थे.’


जडेजा पाकिस्तान का कोच बनने के लिए तैयार हैं हालाँकि उनके इस ब्यान से भारतीय क्रिकेट फैन्स बेहद गुस्सा हैं और सोशल मीडिया जे जरिये अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बदलने के साथ-साथ पूरी टीम मैनेजमेंट को बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज शान मसूद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया हैं. जबकि शाहीन अफरीदी को T20I टीम की कप्तानी सौंपी गयी हैं. टीम मैनेजमेंट की बात करें तो मोहम्मद हफीज को क्रिकेट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली हैं जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज की पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया हैं.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post