90 के दशक में गोविंदा ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक गोविंदा ने हर तरह की फिल्मों में काम किया है। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थी। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। आज 21 दिसंबर को गोविंदा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं। आइये आज इस आर्टिकल के जरिए उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर उनके जीवन से जुड़े कुछ खास पहलुओं पर नजर डालते हैं।
गोविंदा की निजी लाइफ काफी अधिक फिल्मी रही है। किसी समय उनका नाम अभिनेत्री नीलम से जुड़ा था और यहां तक कहा जाता था कि गोविंदा ने नीलम के लिए ही अपनी सगाई को तोड़ दिया था। हालांकि अपने करियर की शुरुआत में ही गोविंदा ने शादी करने के लिए सुनीता से हामी भर दी थी, लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात एक ऐसी हसीन से हुई, जिससे पहली नजर में ही उन्हें प्यार हो गया। जी हां गोविंदा उसके प्यार में इस कदर पागल हुए कि उन्होंने सुनीता के साथ अपनी सगाई तक को तोड़ दिया। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नीलम कोठारी थी, जिनके इश्क का जादू गोविंद पर इस कदर चला कि वह सब कुछ भूल गए।
पहली मुलाकात में हीं दे बैठे दिल

स्टारडस्ट मैगज़ीन के साथ हुए इंटरव्यू में गोविंद ने खुलासा किया कि अक्सर वह नीलम को लेकर सुनीता को ताने मारा करते थे। उनका कहना था कि सुनीता को नीलम से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उसे नीलम की तरह ही बनना चाहिए। हमेशा गोविंदा के मुंह से नीलम की तारीफें सुनकर सुनीता को भी गुस्सा आने लगा था, जिसके चलते दोनों के बीच बहुत से झगड़े भी शुरू हो गए थे।
नीलम के कारण दोनों के बीच बढ़ने लगे झगड़े

सुनीता से तोड़ी सगाई

गोविंदा ने बताया कि दोनों के बीच झगड़े इस कदर बढ़ने लगे, कि एक समय ऐसा आया, कि उन्हें सुनीता से सगाई तोड़नी पड़ी। गोविंदा ने आगे बताया कि सुनीता ने 5 दिनों बाद कॉल करके उन्हें मना लिया, नहीं तो आज वह नीलम कोठारी से शादी रचा चुके होते। लेकिन उनका नीलम से शादी करने का सपना पूरा नहीं हो सका।
सुनीता से रचाई शादी

गोविंदा की मां की यही इच्छा थी कि गोविंदा और सुनीता की शादी हो। 11 मार्च 1987 को गोविंदा और सुनीता ने चुपचाप एक दूसरे से शादी कर ली।
अब दोनों अपने वैवाहिक जीवन में खुश हैं और दो बच्चों यशवर्धन और टीना आहूजा के पैरेंट्स भी है। हालांकि गोविंदा ने यह भी बताया कि शादी के बाद ऐसे कई अवसर आए, जब उन्होंने नीलम के लिए अपने दिल में छुपे प्यार को स्वीकार किया है।