Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) इन दिनों काफी चर्चा में छाई हुई हैं। इस चुलबुली एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से भारत और पाकिस्तान दोनों में लाखों फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। इसके अलावा हानिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर 11.4 मिलियन फॉलोअर्स है। हानिया अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। वह अक्सर मजाकिया रील पोस्ट करती हैं और कभी-कभी वह बॉलीवुड गानों पर अपने डांस से फैंस को एंटरटेन भी करती हैं।
Hania Aamir रैपर बादशाह को कर रही डेट?

26 वर्षीय एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने हाल ही में इंडियन रैपर बादशाह के साथ रोमांस की अफवाहें फैलाईं और ऐसा लगता है कि यह जोड़ी हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होती जा रही है। बता दें कि आदित्य प्रतीक सिंह सिसौदिया (Aditya Prateek Singh Sisodia) उर्फ बादशाह (Badshah) की शादी पहले जैस्मीन मसीह से हुई थी और वह अपनी बेटी जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह के पिता हैं। वहीं दूसरी ओर, हानिया आमिर के पाकिस्तानी सिंगर आसिम अज़हर (Asim Azhar) को डेट करने की खबरें थीं।
हानिया आमिर ने दोबारा शेयर की बादशाह के साथ स्टोरी
16 दिसंबर 2023 को भारतीय रैपर और गायक बादशाह (Badshah) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। फोटो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) को खूब हंसते हुए देखा जा सकता है। रैपर ने फोटो के ऊपर लिखा, “जोक क्या था” और एक्ट्रेस को टैग भी किया। इसके अलावा, हानिया ने बादशाह की स्टोरी दोबारा शेयर की और उस पर ‘लाइफ’ लिखा। गौरतलब है कि हानिया और बादशाह दोनों ने अपने कथित रिश्ते की अफवाहों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।
हानिया और बादशाह की दुबई की तस्वीरें हुई थी वायरल
