फैंस को जिस बात का इंतजार था वो पूरा हो गया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा की झल्कियां तो फैंस काफी समय से ले रहे थे. लेकिन राहा का चेहरा अब तक किसी ने नहीं देखा था. अब क्रिसमस के मौके पर राहा का फेस रिवील हो गया है.
क्रिसमस के मौके पर फैंस को खास सरप्राइज मिल गया है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पैरेंट्स बनने पर तो फैंस काफी खुश थे लेकिन फैंस को इंडस्ट्री के इस पावर कपल से एक नाराजगी भी थी. दरअसल राहा के जन्म के एक साल बाद भी कपल ने राहा का चेहरा रिवील नहीं किया था. लेकिन क्रिसमस के खास मौके पर कपल को राहा के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान राहा का क्यूट चेहरा देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
फैंस भी राहा की झलक पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. राहा बेहद क्यूट हैं और उनकी इस झलक से ये तो साफ हो गया है कि आने वाले समय में वे सोशल मीडिया पर छाने जा रही हैं. एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ये बिल्कुल अपने दादा जैसी लग रही. एक शख्स ने लिखा- ये तो पूरा डेडीज गर्ल है. इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा- आखिरकार चेहरा दिख ही गया. बहुत क्यूट लड़की है. बता दें कि राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ था. वे एक साल एक महीने की हो चुकी हैं.