बॉलीवुड के ”दबंग” कहे जाने वाले सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बीते 24 दिसंबर को शूरा खान संग निकाह किया। अरबाज खान की ये दूसरी शादी थी। शादी एक्टर की बहन अर्पिता खान के घर हुई। इस बेहद इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में परिवार के सदस्य के अलावा कुछ बेहद खास दोस्तों ने हिस्सा लिया। अरबाज खान की शादी में उनके दोनों भाई सलमान खान और सोहेल खान के अलावा उनके 21 वर्षीय बेटे अरहान खान भी बाराती बनकर पहुंचे थे। इस शादी के कई फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं, इसमें से एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है वो भाईजान सलमान खान का डांस है जिसपर यूजर्स अब तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। आइए बताते हैं पूरा माजरा…
नेटिजन्स ने किये मजेदार कमेंट्स
सलमान खान के डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ”salman bhai be like- थक गया हूं दूसरों की शादी में नाच-नाच कर।” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”भाई को एक नहीं मिली और भाई का भाई हर महीने दूसरी लेकर आ रहा है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ”कब तक दूसरों की शादी में नाचेंगे भाईजान।” अन्य यूजर ने लिखा- ”सलमान खान सिंगल होने के मजे लेते हुए।” दूसरे यूजर ने लिखा- ”salman bhai be like- मेरी एक नहीं हो रही ये लोग 2-3 कर रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”एक घोड़ी से उतरना नहीं चाह रहा और एक घोड़ी चढ़ना नहीं चाह रहा, क्या मोये मोये कर रहे हो तुम लोग।” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”बेशक भाईजान को दुःख हो रहा होगा।” इस तरह के सैकड़ों मजेदार कमेंट्स सलमान खान की डांस वीडियो पर नेटिजन्स ने किये हैं।