पिछले कुछ समय से बच्चन परिवार के बारे में यही खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक लेने जा रहे हैं। इतना ही नहीं खबर तो यह भी आ रही है कि ऐश्वर्या राय तो अपने ससुराल को छोड़कर अपने मायके यानी कि अपनी मां के घर पर जाकर रहने लग गई है। हालांकि दोनों की तरफ से ही अभी तक कोई भी डिवोर्स को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
श्वेता बच्चन का वीडियो वायरल
हाल ही में आराध्या के स्कूल एनुअल फंक्शन के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने जमकर पोज भी दिए। लेकिन आपको बता दें कि इसी दौरान श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो खूब तेजी से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल करण जौहर के रियलिटी शो कॉफी विद करण में दोनों पहुंचे और यहां पर श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनको लेकर लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है की ननद भाभी के बीच में रिश्ते सही नहीं है।
श्वेता ने भाई अभिषेक को बताया बेस्ट एक्टर
कॉफी विद करण के दौरान श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय को लेकर अपनी राय रखी। इस दौरान करण जौहर ने श्वेता बच्चन से रैपिड फायर राउंड के दौरान सवाल किया कि ऐश्वर्या और अभिषेक में कौन ज्यादा बेहतर एक्टर है? जिस पर श्वेता बच्चन ने जवाब देते हुए सभी को हैरान कर दिया और उन्होंने अपने भाई अभिषेक का नाम लिया, दर्शक तो छोड़िए बल्कि खुद इस शो के होस्ट करण जौहर भी श्वेता बच्चन का जवाब सुनकर हैरान रह गए थे।
श्वेता और ऐश्वर्या के रिश्ते पर उठ रहे सवाल
जब से यह वीडियो वायरल हुआ है तभी से ऐश्वर्या और श्वेता के रिश्ते पर सवाल उठाई जा रहे हैं। इस वीडियो के दौरान श्वेता लगातार अपने भाई अभिषेक की साइड लेटी हुई नजर आई। जब करण जौहर ने उनसे अभिषेक की सबसे बुरी आदत के बारे में पूछा तो श्वेता ने जवाब में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बताया। लेकिन जब ऐश्वर्या के लिए यही सवाल किया गया तो श्वेता ने ऐश्वर्या की एक ऐसी आदत बताइए जिससे कि उन्हें सख्त नफरत है।
श्वेता ने बताई ऐश्वर्या की बुरी आदत
शो के दौरान श्वेता बच्चन ने बताया कि जब भी वह उन्हें कॉल या फिर मैसेज करती है तो ऐश्वर्या उसका जवाब देने में बहुत ज्यादा वक्त लगा लेती है। हालांकि आपको बता दें कि एपिसोड के दौरान उन्होंने अपनी भाभी ऐश्वर्या की तारीफ भी की और कहा कि वह एक सेल्फ मेड और मजबूत महिला है। यहां तक कि वह एक बेहतरीन मां भी है। हालांकि दर्शकों को श्वेता के पहले के जवाब कुछ खास रास नहीं आए।