Bigg Boss 17: आयशा खान ने नेशनल टेलीविजन पर अंकिता लोखंडे को किया बेइज्जत, बोलीं- मेरे पैर चाट लीजिए

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande ) बिग बॉस 17 में लगातार धमाल मचा रही हैं. दरअसल वह शो की एकलौती ऐसी प्रतियोगी हैं जिन्हें घर में कुछ भी गलत लगता हैं तो सबसे पहले आवाज़ उठाती हैं. इन सब के बीच हाल ही में घर में आयशा खान के अंकिता को कुछ ऐसा कह दिया. जिससे वह काफी भडक गए और उन्होने आयशा की जमकर क्लास लगाई. जिसके बाद आयशा माफी मांगने को मजबूर हो गई.

आयशा खान ने Ankita Lokhande को कहा मेरे पैर चाट लो

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

बिग बॉस एपिसोड के दौरान अंकिता, आयशा, ईशा और समर्थ गार्डन एरिया में बैठे थे. बातचीत के दौरान अंकिता की नजर आयशा के गंदे पैरों पर जाती हैं. जिसे देखकर अंकिता मजाक-मजाक में कहती हैं कि कितने सुंदर पैर हो रखे हैं. इसके बाद आयशा बिना किसी देरी के कहती हैं कि चाट सकते हैं आप


आयशा पर भड़की 
Ankita Lokhande

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

आयशा की बेहूदा बातें सुनकर अंकिता काफी भड़क गयी और उन्होंने कहा, मेरे सामने ऐसे बात नहीं करना जिसके बाद आयशा को अपनी गलती का अहसास होता हैं और वो अंकिता से माफी मांगती हैं. फिर आयशा ये भी कहती हैं कि मैं खुद को बोल देती हूँ यह सब तो अंकिता ने कहा कि मुझे ऐसे कमेंट्स पसंद नहीं हैं.

बता दे अंकिता और आयशा की बीच हुए विवाद के बाद फैन्स अंकिता की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल लोगों का कहना हैं कि उन्होंने जिस अंदाज़ में आयशा को तमीज सिखाई हैं वो बेहद ही शानदार हैं. इसके आलावा एक यूजर ने अंकिता ने मुहं पर जवाब देने के लिए भी उनकी तारीफ की.



 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post