अरबाज खान के बाद दूसरी शादी के लिए मलाइका अरोड़ा भी हुईं तैयार, 2024 में देंगी गुड न्यूज? बोलीं- कोई पूछे तो…


 बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी कर ली. पूर्व पति के शादी करने के बाद लगता है कि अब मलाइका के भी अरमान जाग गए हैं. मलाइका भी शादी का मूड बना रही हैं. रियलटी शो छलक दिखला जा सीजन 11 में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही हिंट दिया है.


शादी को लेकर पूरी तरह तैयार हैं मलाइका


बता दें कि मलाइका, अरशद वारसी और फराह खान संग झलक दिखला जा सीजन 11 को होस्ट करती नजर आ रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में मलाइका ने फराह खान के एक सवाल का जवाब देते हुए अपनी शादी को लेकर BUZZ क्रिएट कर दी है. इशारों ही इशारों में उन्होंने बता दिया कि वह भी शादी को तैयार है.

फराह मलाइका से पूछती हैं कि क्या 2024 में आप सिंगल पेरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पेरेंट कम एक्ट्रेस बन जाएंगी? इसका जवाब देते हुए मलाइका कहती है कि 'मुझे फिर से किसी को गोद लेना पड़ेगा? इसका क्या मतलब है?' शो की होस्ट गौहर खान दोनों को बीच में टोकते हुए कहती हैं कि इसका मतलब है कि क्या आप शादी करने जा रही हैं?

अगर कोई हो तो 100 फीसदी शादी कर लूंगी

गौहर खान के सवाल पर मलाइका ब्लश करते हुए कहती हैं, 'अगर कोई हो तो मैं 100 प्रतिशत शादी कर लूंगी.' मलाइका के जवाब पर फराह कहती हैं कि कोई है नहीं बहुत है. इस पर मलाइका कहती हैं कि जब मैं कहती हूं कोई है, मतलब कोई पूछे शादी के लिए, मैं कर लूंगी." फराह ने उनसे फिर पूछा, "कोई भी पूछेगा तो कर लोगे? इस पर मलाइका ने कहा हां. यानी मलाइका ने हिंट दे दिया कि वे शादी करने को पूरी तरह तैयार हैं.

अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं मलाइका
गौरतलब है कि मलाइका और एक्टर अर्जुन कपूर एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post