भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली. वो विरोधी टीम के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया करते थे.
सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 10 साल पुराना एक रिकॉर्ड है जिसे रोहित शर्मा तोड़ने से बाल-बाल चूक गए थे.
बता दें कि सहवाग के नाम वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 219 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध ये तूफानी पारी खेली थी. लेकिन रोहित शर्मा उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से बाल-बाल चूक गए थे. बतौर कप्तान सहवाग के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.