Urfi Javed Video: उर्फी जावेद एक ऐसी हसीना है, जिसने समय के रुख को अपनी ओर मोड़ लिया है। आज के समय में वो जो पहनती हैं वो चर्चा का विषय बन जाता है। अगर वो अजीब कपड़े पहने तो वो खबरों में आती ही हैं लेकिन अगर वो खुद को ढक भी लें तो भी वो काफी सुर्खियां बटोर लेती हैं।
हाल ही में उर्फी जावेद को इवेंट में स्पॉट किया गया था, जिसमें वो सफेद रंग के आउटफिट में नजर आई थीं। उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने ड्रेस की केप अपनी स्कर्ट से बनाई है और उसे फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं। अब उर्फी का पार्टी के अंदर का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में उर्फी पैपराजी से बात करती हुई नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद इस वीडियो में के कैमरामैन से कहती हुई नजर आ रही हैं कि आप मेरा पीछा कर रहे थे ना फोटो लेने के लिए। लेकिन मैंने फोटो नहीं लेने दी। कैमरामैन फिर उर्फी की तारीफ करता है और कहता है कि आप बहुत अच्छे लग रहे हो। फिर उर्फी बाय कहकर पलटती है और तभी वो चीज दिखाई देती है, जिसकी उम्मीद उनके फैंस को नहीं होगी।
उर्फी जावेद जैसे ही घूमती हैं तो उनकी पीठ पर दो लव बाइट के निशान नजर आते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रह हैं। आपको बता दें कि इससे पहले उर्फी ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया था,जिसे देखने के बाद लोग हैरानर गए थे।
इस बोल्ड वीडियो में उर्फी जावेद कैमरे के सामने बिना कपड़ो के ही खड़ी थी। बाद में उर्फी के जरुरी अंग छिपाने के लिए वहां मौजूद दूसरी लड़की ने उर्फी के शरीर पर टेप लगाना शुरु कर दिया और फिर पूरे शरीर पर धीरे-धीरे टेप लगा दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह तेजी से फैल गया था।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया क्वीन हैं क्योंकि उर्फी इकलौती ऐसी कलाकार हैं जो कि हमेशा ही खबरों में रहती हैं। उर्फी कभी फैशन सेंस के चलते, कभी अपने विवादित बयानों के चलते तो कभी कभी पैपराजी पर गुस्से करने की वजह से। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही हर मुद्दे पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देत हैं।