Katrina Kaif: एआई और बढ़ती तकनीक से कई मुसीबतें भी सामने आ रही है। बीते दिन रश्मिका मंदाना
का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और इसे देखने के बाद यूजर्स भड़क उठे थे। अभी यह मामला शांत नहीं हुआ कि अब जल्द टाइगर 3 में नजर आने वाली कैटरीना कैफ की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस एक बार फिर तिलमिला उठे। कुछ लोग इस पर सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं और यह ट्रेंड में है।इस तस्वीर के साथ हुई छेड़छाड़
कैटरीना के सपोर्ट में आए फैंस
कैटरीना की तस्वीर को मोफ्ड कर दिया गया है। जहां पहले कैटरीना कैफ टॉवल लपेटकर एक्शन अवतार में नजर आ रही थी वहीं अब उन्हें अजीबोगरीब कपड़े पहनाकर इस फोटो को पूरी तरह से अलग बना दी गई है। इतना ही नहीं इसे देखने के बाद यह साफ जाहिर है टॉवल को हटाकर व्हाइट बिकनी के साथ इसे अलग लुक दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस कैटरीना कैफ के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं।रश्मिका के बाद कैटरीना हुई शिकार
गौरतलब है कि बीते दिन रश्मिका मंदाना का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें उनके चेहरे का इस्तेमाल किया गया था। डीपफेक वीडियो ने सोशल मीडिया पर मानो सनसनी मचा दी। वहीं अब कैटरीना कैफ की तस्वीर भी लाइमलाइट में है। कैटरीना बहुत जल्द सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली है। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी।