बाकी दुनिया की तरह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, गुरुवार 2 नवंबर 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच धमाकेदार मैच हुआ और इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 302 रनों के बड़े अंतराल से जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
भारतीय टीम की परफॉर्मेंस पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X) पर एक ट्वीट पोस्ट किया और भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में परफॉर्मेंस को देखकर तारीफ की। भारत के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा- उन्होंने श्रीलंका पर आतंक का राज कायम किया। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने पर उन्हें श्रीलंका के लिए राहत महसूस हुई, क्योंकि उनका कष्ट खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं।
2 मोहम्मद ने श्रीलंका को दी पटखनी
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा, लेकिन 55 रनों पर ही श्रीलंका की पूरी टीम ढेर हो गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान भारतीय टीम के गेंदबाजों का रहा। बता दें कि भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक एकमात्र अपराजित टीम है और फिलहाल 7 मैचों में 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है। अब भारतीय टीम 5 नवंबर को ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका से मुकाबला करेगी।