फैन ने कहा रिद्धि डोगरा पहली एक्ट्रेस हैं जिसे इमरान हाशमी ने किस नहीं किया, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब


 सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और फैन्स को काफी पसंद भी आ रही हैं. सलमान और कैटरीना के आलावा इस फिल्म में इमरान हाशमी और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

इन सब के बीच कुछ दिनों पहले एक फैन ने सीरियल किसर इमरान हाशमी पर एक बेहद ही मज़ाकिया कटाक्ष किया और कहा कि रिद्धि डोगरा पहली अभिनेत्री थीं जिन्हें अभिनेता ने स्क्रीन पर किस नहीं किया हैं. फैन के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार कमेंट आ रहे हैं. यहाँ तक कि खुद रिद्धि ने भी इस पर रिएक्शन दिया हैं.


फैन ने Emraan Hashmi पर किया कटाक्ष

emraan hashmi and ridhi dogra
emraan hashmi and ridhi dogra

मुसाब खान नाम के एक एक्स(ट्विटर) ने 14 नवम्बर को अभिनेत्री रिद्धि डोगरा को टैग करते हुए लिखा, ‘रिद्धि डोगरा बच गई. मुझे लगता हैं कि रिद्धि डोगरा इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जिसने इमरान हाशमी के काम किया हैं लेकिन अभिनेता ने उन्हें किस नहीं किया हैं. तुम बेहद लकी हो.’

फैन के इस ट्वीट पर अभिनेत्री रिद्धि ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ये बेहद ही फनी हैं.


फैन्स को पसंद आ रही हैं टाइगर 3

टाइगर 3
टाइगर 3

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 नवंबर 12 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.जिसके बाद से इस फिल्म को बेहद ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं. बता दे मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की सिक्वल हैं.

फैन्स को टाइगर 3 की दिलचस्प स्टोरी के अलावा फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद आ रहा हैं. अरिजीत द्वारा गाया ‘रुआं’ और ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं.


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post