वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अभी तक एक भी मुकाबला नही हारा है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हारते हुए विश्व कप में लगातचार आठवीं जीत हासिल की।
वर्ल्ड कप 2023 में हर मैच के बाद से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो जारी किया जाता है जिसमें ये बताया जाता है कि उस मैच का ब्सेट फील्डर या बेस्ट कैच का अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिलेगा?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद से ड्रेसिंग रूम से जो वीडियो जारी हुआ उसमें ये बताया गया कि इस रेस में चार खिलाड़ी शामिल है लेकिन विजेता कोई एक ही है। मेडल देने से पहले टी दिलीप बताते हैं कि मैच में किन फील्डरों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। दिलीप पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह मेडल एक या दो अच्छे कैच लेने वाले को नही बल्कि ऐसे फील्डर को दिया जाता है, जिसने मैदान पर इम्पैक्ट ज्यादा डाला हो।टी दिलीप ने जिन चार खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर मेडल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया था, उसमें केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा का नाम था। हर बार की तरह इस बार भी बेस्ट फील्डर के नाम अनाउंस करने का तरीका एकदम अलग था। अभी तक अलग-अलग तरह से बेस्ट फील्डर का नाम अनाउंस हुआ है। इस बार बग कैमरे ने यह काम किया।
वैसे टीम इंडिया की गोल्ड मेडल सेरेमनी बड़ी खास होती है। कभी स्पाइडरकैम के जरिए विजेता घोषित किया जाता है तो कभी स्पेशल लाइटिंग के जरिए इसका ऐलान होता है। इस बार टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने बगी कैम के जरिए बेस्ट फील्डर के नाम का ऐलान किया।