एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का हाल ही में एक डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जारा पटेल के चेहरे पर रश्मिका का चेहरा लगा कर वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी।
सारा की क्रिकेटर शुभमन के साथ फोटो वायरल
जी हां, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की ये डीपफेक फोटो बीती शाम से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फेक फोटो में सारा तेंदुलकर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि कई महीनों से सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के लिंकअप की खबरें आ रही है। ऐसे में सारा की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो रही है। इस वायरल फेक फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है। जिसमें सारा ने शुभमन के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है। हालांकि आपको बता दे ये सच नहीं है। ये फोटो AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर क्रिएट की गई है।
असल फोटो में कौन हैं?
बता दें कि सारा तेंदुलकर की जिस फोटो को शुभमन गिल के साथ एडिट किया गया है, असल में फोटो में सारा के साथ ये शख्स और कोई नहीं उनका भाई अर्जुन तेंदुलकर है। सारा ने अर्जुन के साथ ये फोटो अर्जुन के जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए पोस्ट की थी।बता दें कि बीते कई दिनों से सारा और शुभमन के लिंकअप की खबरे आ रही हैं। रिपोर्ट्स में बार-बार ये दावा किया जाता रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे को साल 2018 से ही डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी कभी इन बातों की पुष्टि नहीं की। हाल ही में अभी सारा और शुभमन जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट पर एक साथ नजर आए थे। जहां पैपराजी ने दोनों को कैमरे में कैद किया था। शुभमन गिल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं। फ़िलहाल शुभमन वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।