मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) हाल ही में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरह डीपफेक का शिकार हुई थीं। सारा पिछले कुछ समय से इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले सारा का भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ उनकी तस्वीर को जोड़कर शेयर किया गया था। जिसे लेकर सारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइये आपको बताते हैं क्या कहा सारा तेंदुलकर ने।
Sara Tendulkar का फूटा गुस्सा
अर्जुन तेंदुलकर की जगह लगाई गई थी शुभमन गिल की फोटो

दरअसल, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की एक फेक तस्वीर भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ वायरल हुई थी। ये तस्वीर सारा और उनके भाई अर्जन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की फोटो को छेड़छाड़ करके बनाई गई थी। इस तस्वीर में अर्जुन के स्थान पर शुभमन गिल की तस्वीर लगाई गई थी। सारा से पहले रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी डीपफेक का शिकार हुई थीं।
Sara Tendulkar कर रही हैं शुभमन गिल को डेट?

बता दें कि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का नाम अक्सर भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के लॉन्च के दौरान साथ देखा गया था। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान फैंस ने सारा और शुभमन गिल के नारे भी लगाए थे। दोनों के रिश्ते को तब हवा मिली जब सारा अली खान ने ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के एपिसोड में ये कहा था कि, सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है। इसके बाद से फैंस ये मानने लगे कि शुभमन गिल सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं।