उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती हैं। आउटफिट पर खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं और अक्सर इसी वजह से लोगों के ताने भी सुनती हैं। हाल ही में लोगों ने जब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को देखा तो उन्हें उर्फी की याद आ गई। यहां तक कि लोग ये भी कहने लगे कि अब हर कोई उर्फी बनना चाहता है। भूमि का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपने देखा क्या?
Bhumi Pednekar ने मैरून रंग का स्कर्ट और टॉप पहना है। उनका टॉप बॉडी से एकदम चिपका हुआ है। ये देख लोग बोल रहे हैं कि वो सांस भी नहीं ले पा रही हैं और इन कपड़ों में बहुत ही अनकंफर्टेबल हैं।
देखिए भूमि पेडनेकर का वीडियो
देखिए यूजर्स का कैसा है रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'अब सब उर्फी बनना चाहते हैं।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'हमें ऑरिजनल भूमि चाहिए, ना की फेक वाली।' एक और यूजर ने लिखा, 'वो बहुत ही अनकंफर्टेबल लग रही हैं। सांस भी नहीं ले पा रही हैं।' अन्य ने लिखा, 'ये उर्फी से कम है क्या।
एक और वीडियो में भूमि को पड़ रहे ताने
34 साल की भूमि का एक और वीडियो काफी वायरल है। इसमें उनके एब्स देखकर लोग हैरान हैं और बुरी तरह से उन्हें ताने मार रहे हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस को भी बेकार बता रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि को इस साल 'भीड़', 'अफवाह', 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में देखा गया। उनकी अगली फिल्म 'द लेडी किलर' है। इसमें अर्जुन कपूर भी हैं। इसके अलावा उनके पास 'भास्कर' और 'मेरी पत्नी का रीमेक' भी है।