कपूर खानदान से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार आए और उन्होंने खूब नाम भी कमाया। लेकिन कपूर खानदान की पहली एक्ट्रेस बनी करिश्मा कपूर ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बलबूते पर एक अच्छा खास मुकाम हासिल किया। लेकिन आपको बता दें कि करिश्मा कपूर का बॉलीवुड में कई सारे सितारों के साथ में विवाद भी हुआ। बॉलीवुड में ऐसे कई सारे सितारे थे जिनके साथ में कभी भी करिश्मा कपूर की पटती नहीं थी। जिम अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है
जब करिश्मा और अक्षय ने की थी स्क्रीन शेयर
बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने बलबूते पर इस इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान हासिल की है। इंडस्ट्री में उनका कोई भी गॉडफादर नहीं था और करिश्मा कपूर तो कपूर खानदान से ताल्लुक रखती थी। जिसके चलते पहले से ही लोगों से उनकी पहचान थी। लेकिन साल 1992 में अक्षय कुमार ने बतौर लीड एक्टर के तौर पर फिल्म दीदार में करिश्मा कपूर के साथ में पहली बार स्क्रीन शेयर की थी।
करिश्मा हो गई थी अक्षय से नाराज
अक्षय कपूर काफी ज्यादा फ्रेंडली बिहेव करते थे और फिल्म के सेट पर भी सभी के साथ में काफी घुल मिल गए थे। दीदार फिल्म की शूटिंग के दौरान भी काफी वह घुल मिल गए। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती भी अक्षय कुमार के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। बाकी की टीम भी अक्षय को काफी पसंद करने लगी और उन्हें ज्यादा अटेंशन देने लगी। कुछ खबरों के अनुसार यह बात करिश्मा को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। वह अक्षय से नाराज होने लग गई थी और उन्होंने एक्टर को डायरेक्टर का चमचा कह दिया। लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय कुमार बिल्कुल नॉर्मल रहे।
अक्षय के साथ नहीं करना चाहती थी करिश्मा काम
करिश्मा कपूर ने यह ठान लिया था कि वह अब अक्षय कुमार के साथ में कभी भी फिल्मों में काम नहीं करेगी। लेकिन न चाहते हुए भी उनको कई सारी फिल्मों में उनके साथ में काम करना पड़ा। इतना ही नहीं कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए करिश्मा कपूर ने मना कर दिया था। इस लिस्ट में संघर्ष और हेरा फेरी जैसी फिल्मों का नाम भी शुमार है।