फ़िल्म में किसिंग सीन के दौरान आपा खो बैठी थीं ये बॉलीवुड हसीना, डायरेक्टर बोलते रहे कट लेकिन फिर भी नहीं रुकी


 Nargis Fakhri: नरगिस फाखरी बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म 'रॉकस्टार' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज किया। लेकिन बॉलीवुड डेब्यू जितना उनके बेहतरीन था आगे का करियर उनका इतना ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद भी नरगिस की मेहनत में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। वह अपने हर किरदार में बहुत ही मेहनत से और शिद्दत से काम करती हैं।

12 साल की उम्र से ही काम करना किया शुरू

20 अक्टूबर साल 1979 में न्यूयॉर्क में नरगिस फाखरी का जन्म हुआ और उनके पास अमेरिका की नागरिकता है। वह 44 साल की हो चुकी है और उनकी मां एक क्रिश्चियन है। लेकिन एक्ट्रेस के पिता एक पाकिस्तानी हुआ करते थे। उस वक्त नरगिस फाखरी सिर्फ 6 साल की थी, जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ। उसके कुछ वक्त बाद पिता का निधन हो गया। बताया जाता है कि पिता के निधन के बाद घर की हालत बहुत खस्ता हो गई थी। 12 साल की उम्र में इसी के चलते एक्ट्रेस को काम करना पड़ा। पहले एक्ट्रेस ने वेट्रेस का काम किया और फिर टीचर बनी। बाद में मॉडलिंग की तरफ नरगिस ने रुख किया।


नरगिस को ऐसे मिली थी 'रॉकस्टार' फिल्म

नरगिस फाखरी की एजुकेशन की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने साइकोलॉजी और फाइन आर्ट्स में डिग्री प्राप्त की हुई है। 16 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग में काम करना शुरू किया। नरगिस को एक बार एक कैलेंडर फोटोशूट में इम्तियाज अली ने देख लिया और अगली फिल्म रॉकस्टार के लिए रणबीर कपूर के अपोजिट साइन कर लिया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और बाद में नरगिस को कई फिल्मों के लगातार ऑफर आने लगे।

इमरान को किस करते हुए बेकाबू हो गई थी नरगिस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नरगिस फाखरी ने कई सारी फिल्मों में काम किया। बाद में साल 2016 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी हुई फिल्म 'अजहर' में उन्होंने संगीता बिजलानी वाले किरदार के लिए इमरान हाशमी के अपोजिट काम किया। इस फिल्म के दौरान इमरान हाशमी और नरगिस के बीच में बोल्ड सीन भी फिल्माए गए। दोनों को इंटेंस किसिंग सीन करना था और इसी दौरान नरगिस फाखरी अपना होश खो बैठी थी और सीन में पूरी तरह खो गई थी।

नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी का लिप लॉक

नरगिस फाखरी और इमरान के बीच लिप लॉक सीन शूट किया गया। डायरेक्टर के कट बोलने पर भी एक्ट्रेस लगातार इमरान को किस किया जा रही थी। इस सीन का वीडियो भी खूब सुर्खियों में रहा। एक्ट्रेस ने पहले इमरान को गाल पर कैसे किया और फिर दोनों का लिप लॉक हुआ। अक्सर वैसे भी कई फिल्मों में शूटिंग के दौरान सितारों को ऐसे सीन करने में बेकाबू होते हुए देखा जा चुका है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post