शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दें...मुझे भी क्यूट बच्चे चाहिए नए ड्रामे पर ट्रोल हुईं राखी सावंत


 ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर कोई न कोई कंट्रोवर्सिअल बयान देती रहती हैं। उनकी टिप्पणियां सुनकर तो पूरा देश अपना सिर पकड़ लेता है। एक बार फिर राखी ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से एक खास डिमांड रख दी है जिसे सुनकर खुद किंग खान भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, अब राखी ने शाहरुख से कोई फिल्म या सेल्फी नहीं बल्कि उनके ‘स्पर्म’ की डिमांड कर दी है।

राखी ने मांगा शाहरुख का स्पर्म

सुनकर आपको भी झटका लगा होगा। लेकिन सच यही है कि अब खुलेआम ड्रामा क्वीन ने शाहरुख खान से उनके स्पर्म की मांग की है। फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत मीडिया इंटरव्यू देते हुए नजर आ रही हैं। ऐसे में उन्हें ये कहते हुए देखा गया ‘मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपने बच्चे कर सकती हूं। हां!’ वहीं, जब उनसे ये सवाल किया गया कि कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार जिसे आप पापा बनाना चाहते हो? तो इस पर राखी का मजेदार जवाब आया।


राखी की डिमांड पर यूजर्स हैरान

उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘शाहरुख! शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट कर सकती हूं। उनके बेबी कितने क्यूट हैं।’ अब राखी सावंत का ये बयान सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ये विरलन तुरंत वायरल हो गया और अब यूजर्स इस पर हंस-हंसकर लोट- पोट हो गए हैं। ऐसे में अब यूजर्स के रिएक्शन भी देखने लायक हैं। जिस तरह से उनका राखी की इस डिमांड पर रिएक्शन सामने आ रहा है वो आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा। अब एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘एक्साइटमेंट देखो इसकी। शाहरुख खान है वो कमाल खान नहीं।’

यूजर्स के कमेंट्स

एक ट्रोलर ने लिखा, ‘लो जिनको कोई पूछता ही नहीं उनकी नई- नई मांग आ रही है।’ वहीं, एक शख्स ने लिखा, ‘अगर वो इंसिस्ट करेगी तो मैं डोनेट कर दूंगा।’ तो कोई बोला, ‘अबे तेरे को शाहरुख अपनी बुखार ना दे स्पर्म तो दूर की बात है।’ कोई बोला, ‘दीपक कलाल दे देगा तेरे को उससे ले ले।’ एक ने लिखा, ‘क्या डिमांड करती है राखी।’ एक ट्रोलर ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, ‘शाहरुख खान के चौकीदार ना दे तुम्हें इतना बकवास कर दिया तुमने ये जन्म में।’ तो कोई बोला, ‘भाई इस लड़की को क्या हो गया.. इतना फ्रैंक और उल्टा सीधा बोलना पागलपन है… इसे कहते हैं निराश महिलाएं।’ एक ने कहा, ‘मोदी का ले ले।’

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post