इजराइल-हमास युद्ध में फंसने वाली थीं TV की मशहूर एक्ट्रेस मुनमन दत्ता, एक्ट्रेस ने कहा-मैं अभी भी कांप रही हूं…

 

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे युद्ध की भयावह तस्वीरें किसी को भी डरा सकती हैं। इस समय इजरायल में हर तरफ तबाही देखने को मिल रही है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट दाग कर हमला कर दिया है और अब दोनों के बीच युद्ध छिड़ गया है। गत 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई ये जंग अब तक जारी है। इस हमले में अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई हजार लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस यूद्ध में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुरसत भरूचा बुरी तरह से फंस गई थीं। हालांकि वह अब मुंबई अपने घर लौट आई हैं लेकिन अब टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी इस जंग के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है।

बबीता जी' भी जाने वाली थीं इजरायल

नुसरत भरूचा की तरह ही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मुनमन दत्ता भी इजराइल जाने वाली थीं। टीवी के फेमस सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी ने सोशल मीडिया पर खुद बताया है कि वह इजरायल जाने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इसे स्थगित किया। मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह इस युद्ध में फंसने से बाल-बाल बची हैं।

मुनमुन दत्ता ने कहा- मैं तो सोच कर ही कांप रही हूं

तारक मेहता सीरियल की बबीता जी ने बताया है कि वह भी इजरायल जाने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से उन्हें अपना ये ट्रिप स्थगित करना पड़ा। वहीं दोनों देशों के बीच चल रहे जंग को देख मुनमुन दत्ता काफी घबरा गई हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है- मैं ये सोचकर कांप रही हूं कि इस वक्त मैं इजराइल में होती। मेरी टिकट्स कंफर्म थीं, लेकिन मेरे काम के चलते ऐन मौके पर मुझे इस ट्रिप को अगले हफ्ते के लिए पोस्टपोन करना पड़ा था।

इस वजह से पोस्टपोन की टिकट

मुनमुन दत्ता ने बताया कि 'तारक मेहता' शो की वजह से ही मुझे अपनी टिकट पोस्टपोन करनी पड़ी। अचानक से शो में मेरी नाइट शिफ्ट बढ़ा दी गई। पहले तो मुझे बहुत बुरा लगा था लेकिन अब मुझे ये समझ आ रहा है कि जो होता है वो अच्छे के लिए ही होता है। अगर मैं इजरायल पहुंच जाती तो हो सकता है कि आज मेरी जान भी जा सकती थी।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post